शिवसेना,, की बैठक नांदघाट मैं संपन्न हुआ,, चौहान बेमेतरा…
शिवसेना,, की बैठक नांदघाट मैं संपन्न हुआ,, चौहान बेमेतरा,, छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के निर्देशन अनुसार जिला बेमेतरा के तहसील नांदघाट में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मीटिंग व बैठक लिया आगे चौहान ने बताया कि 20 जून को पार्टी के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में रायपुर राजधानी में महा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है उक्त धरना जनहित, से जुड़ी जन समस्या व छत्तीसगढ़ प्रदेश का विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन व रैली की जाएगी इन्हीं जनहित को मुद्दों को लेकर जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान ने तहसील नांदघाट में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बैठक लिया उक्त बैठक में जिला महासचिव शीतल दास मानिकपुरी, नवागढ़ विधानसभा प्रमुख श्याम लाल सेन, ब्लॉक प्रमुख राजेश साहू, प्रहलाद वर्मा, नांदघाट नगर व शहर अध्यक्ष दु वाश दास मानिकपुरी, सुमंत साहू , एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहा