December 23, 2024

धान खरीदी प्रभारी द्वारा नोडल अधिकारी पर लगाया गया रिश्वत माँगने का आरोप

धान खरीदी प्रभारी द्वारा नोडल अधिकारी पर लगाया गया रिश्वत माँगने का आरोप

डभरा। डभरा क्षेत्र में धान खरीदी में अधिकारियों द्वारा भ्र्ष्टाचार का रोज नया कारनामा सामने आ रहा है।कुछ दिनों पूर्व कोआपरेटिव बैंक डभरा के अधिकारियों पर किसानों से धान के भुगतान के लिये पैसा माँगने का आरोप किसानों ने लगाया था जिसे जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर उच्चाधिकारियों द्वारा निपटा दिया गया।अब ताजा मामला डभरा क्षेत्र के सिरियागढ़ धान खरीदी केंद्र का है वहां के धान खरीदी प्रभारी द्वारा नोडल अधिकारी अरुण पाण्डे पर 50000 रुपये रिश्वत मांगने का है।सिरियागढ़ धान खरीदी प्रभारी शशि महंत ने कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को सम्बोधित करते हुए अपने आवेदन में लिखा है कि दिनांक 7/2/22 को केंद में अनुपस्थित होने के कारण औचक निरीक्षण के एवज में नोडल अधिकारी द्वारा पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।यदि रिश्वत नही दिया गया तो कार्यवाही की धमकी देने का उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया है।शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर के अलावा उप पंजीयक सहकारिता,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) डभरा एवं थाना प्रभारी डभरा को देकर कार्यवाही की मांग शिकायतकर्ता शशि महंत ने की है।
इस तरह शासन के सबसे महत्वपूर्ण कार्य को भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ाकर किसानों का शोषण करने का खुला खेल डभरा में चल रहा है और बंटवारे की रकम के लिये एक दूसरे के ऊपर भ्र्ष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप लगा रहें है।लेकिन दुःखद पहलू ये है कि किसी भी प्रकार से कार्यवाही नही होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं


        

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *