कोयला कारोबारियों को लगा बड़ा झटका अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही ,,,,,,।
मामला चिरमिरी का है जहां अवैद्य कारोबारियों द्वारा नए पुराने सभी ठिकानों की खोज करते हुए कोएला उत्खनन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। विशेष सुत्रों से जानकारी मिली कि डोमनहिल के मुक्तिधाम के ठीक सामने ही मुख्य मार्ग से लगे हुए जंगल के हड़ियाखोह के अंदर से बड़े पैमाने में अवैद्य कारोबारियों द्वारा कोएला उत्खनन किया जा रहा है, दिनांक 12.06.2024 दिन बुधवार की देर रात कोएला उत्खनन कर बड़े ट्रक में कोएला लोड कर लें जाया गया, जिस खबर मिलते ही हमारे द्वारा मौके का जायज़ा लेने के लिए अगले वहां पहुंच कर देखा गया, जहां करीब 150-200 बोरी कोयला इकट्ठा कर लें जाने के फिराक में छुपा कर रखा गया था। जिसे देख कर तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को और एस ई सी एल प्रबंधन को इस पूरे आएमामले की जानकारी दी गई, जहां बिना देर किए, पुलिस प्रशासन और एस ई सी एल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया और धारा 102 के तहत इस मामले में कार्यवाही की गई और कोयले से भरे बोरों को जब्त किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में संलिप्त कारोबारियों के पीछे कौन है, इसका पता पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही लगाया जाएगा और सख़्ती से जांच की जाएगी।