भोथीपार में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया उदघाटन
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद/गुण्डरदेही भोथीपार में जय हिन्द स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में एक दिवसीय डे नाईट छ. ग. राज्य कबड्डी प्रतियोगिता उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवम् मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी थे, अध्यक्षता सरपंच जनक बाई साहू ने किया, विशेष अतिथि सरपंच पेंडरी खिलेन्द्र साहू, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष नेतराम साहू, ग्राम विकास समिति कोषाध्यक्ष गुमान सिंह मंडावी, ग्राम वि. समिती सचिव बी. आर. सिंघाड़े, हासेंद्र पूरी गोस्वामी संचालक फाग मंडली, उपसरपंच सावंत राम साहू, वरिष्ठ नागरिक राम सिंह साहू, पूर्व उपसरपंच माखन लाल मंडावी, समाज सेवक बृज लाल साहू महेश महिलवार थे। अतिथियो ने खेल मैदान में पूजा अर्चना कर फीता काट कर उदघाटन किया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि मंडावी ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, खेलो के खेल से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत मैं सुधार होता है इसलिए खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए। प्रथम पुरस्कार 6001रुपया एवम् स्मृति चिन्ह भव्यांश मंडावी द्वारा, दूसरा पुरस्कार 4001रुपया एवम् स्मृति चिन्ह ललित चंद्राकर पिनकापार द्वारा, तीसरा पुरस्कार 3001रुपया एवम् स्मृति चिन्ह थानसिंह मंडावी द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 2001रुपए एवम् स्मृति चिन्ह विजय साहू मुंडेरा द्वारा,कार्य क्रम के संचालन महेन्द्र मंडावी एवम् गोपी राम साहू ने किया, इस अवसर पर लेख राम साहू, पोषण साहू, वेदप्रकाश मंडावी केशलता साहू, चेतन मंडावी, बैशाखू राम साहू, केशव राम, , निर्णायक अजय साहू, मोनू नेताम, हेमू साहू थे, जयहिंद स्पोर्ट्स क्लब के कुणाल दीवान, युवराज चंद्रवंशी, सौम्या मंडावी, वासु मंडावी, शंकर साहू, जग्गू ठाकुर, चिंटू मंडावी, जितेन्द्र यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।