राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा वर्चुअल मीटिंग दिनांक 06/02/2022 को रखा गया था जिसमे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें जांजगीर-चाम्पा के जैजैपुर ब्लाक के सक्रिय सदस्य धानेश्वर प्रसाद बंजारे(क्राइम कंट्रोल ब्यूरो)द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को यह बात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच बताया की सड़कों पर दुर्घटना तेज गति से बढ़ गई है जिसमें यातायात नियमों का पालन ना करते हुए आम नागरिक वाहन को नशे की हालत में फर्राटे से चलाते रहते है जीके चलते जिले में दुर्घटनाओं की आशंका दोगुनी हो गई है।
यातायात नियमों का पालन न करते हुए आम नागरिक लापरवाही करते हुए दुर्घटनाओं को अपने समीप ला रहे हैं जिससे चौक चौराहे में दुर्घटनाएं अधिक होने लगी है।
आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने का हिदायत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुरक्षा के संबंधित सचेत रहने की सलाह दी गई नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए अनुरोध किया एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह की
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह द्वारा ग्रुप के सभी मेंबर को एक साथ सड़क सुरक्षा वाहन यातायात नियमों का पालन कर आम नागरिकों की जीवन का महत्व बताने के लिए अवगत कराने का आग्रह किया और सड़क सुरक्षा नियमों का सदैव पालन करने के लिए सलाह दी और उन्होंने कहा कि लोगों को अपना अधिकार और हक के बारे में जानना और समझना उनका मानवी अधिकार है जिन्हें हमारे माध्यम से हर नागरिक तक पहचानी चाहिए
मीटिंग के आखिर में ब्लॉक संरक्षक कोरबा दीपक शर्मा द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।