शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में हुए छात्रों के साथ शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण के खिलाफ छात्रों के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को अपने आत्मसम्मान की अर्थी भेंट करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवही नही किया गया है, जिससे दुःखी होकर छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में कराया अपना मुंडन संस्कार , महाविद्यालय प्रशासन बना मूकदर्शक
शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में हुए छात्रों के साथ शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण के खिलाफ छात्रों के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को अपने आत्मसम्मान की अर्थी भेंट करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवही नही किया गया है, जिससे दुःखी होकर छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में कराया अपना मुंडन संस्कार , महाविद्यालय प्रशासन बना मूकदर्शक
गर्वित मातृभूमि :- शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीएस राज के द्वारा छात्रों को शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है इसकी शिकायत महाविद्यालय के प्राचार्य के समक्ष 27/01/2022 को लिखित रूप से किया गया था।
जिसमें किसी भी प्रकार से कार्यवाही नही करने पर दिनांक 02/02/2022 को छात्रों के द्वारा अपने आत्म सम्मान की अर्थी महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया था उसके पश्चात भी आज दिनांक 07/02/2022 तक 10 दिन बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया गया । इससे क्षुब्ध होकर महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के सामने में मुंडन होकर अपना विरोध दर्ज कराया । महाविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक की भांति मुंडन संस्कार को देखते रहे उनके द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन एवं कार्यवाही नहीं किया गया। यह महाविद्यालय के प्राचार्य की निष्क्रियता को दर्शाता है साथ ही उनके निरंकुशता को भी प्रदर्शित करता है । छात्रों ने संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की , कार्यवाही नहीं होने की दशा में छात्र भूख हड़ताल एवं आत्मदाह के लिए मजबूर हो जाएंगे