December 23, 2024

गिरौदपुरी धाम जैतखाम कांड में सी बी आई जांच कराने सतनामी समाज ने खोला मोर्चा …

गिरौदपुरी धाम जैतखाम कांड में सी बी आई जांच व सतनामी समाज पर होने वाले अत्याचार व सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाने पर सतनामी समाज ने खोला मोर्चा

मुंगेली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गर्वित मातृभूमि/सुरेश सिंह पाटले जिला ब्यूरो चीफ

मुंगेली / सतनामी समाज मुंगेली के द्वारा गुरु_घासीदास जन्म स्थलधाम गिरौदपुर महकोनी में परम् पूज्य गुरु अमरदास गुफा में स्तिथ जय स्तंभ को क्षति पहुंचाने वाले के ऊपर रासुका के तहत कार्यवाही,एवम सीबीआई जांच की मांग के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय सतनामी समाज के द्वारा धरना आंदोलन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया गया वही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनामी समाज 65 प्रतिषत आबादी वाला समाज हमेशा से रहा है वही इस समाज के कुल गुरू व इष्ट देव परम पूज्य गुरु घासीदास जी रहे हैं वहीं बाबा गुरु घासीदास जी मानव मानव एक समान व छुआछूत को लेकर के बड़ी आंदोलन किए हैं व जाति भेदभाव को दूर करने में महत्व भूमिका अदा किया हैं मगर आज इसी समाज के ऊपर छत्तीसगढ़ प्रदेश में चाहे किसी भी सरकार की पार्टी हो अन्याय अत्याचार शोषण हमेशा से सतनामी समाज के उपर होते आ रहा है वही अभी वर्तमान की घटना की बात किया जाए तो गिरौदपुर धाम जो छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनामी समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थल माना जाता है वही यहां सतनामी समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश विदेश के अनुयाई दर्शन करने के लिए आते हैं जहां के महकोनी के अमर गुफा में स्थित जैत स्तंभ को असामाजिक तत्वों के द्वारा आरी से काटकर क्षतीग्रस्त कर दिया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पलीता लगाते हुए बिहारी मजदूरों के ऊपर अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही किया गया था वही जिस पर सतनामी समाज संतुष्ट नहीं है क्योंकि इस घटना के पीछे कोई अन्य व्यक्ति का हाथ हो सकता है इसको लेकर सतनामी समाज इस मामले की जांच को सीबीआई जांच करवाना चाहती है जिसको लेकर अब पूरे सभी जिला में धरना प्रदर्शन हो रहा है वही इस मामले में अगर जल्द सी बी आई जांच नही लगाया जाता है तो 10 जून को जिला बलौदा बाजार में हजारों लाखों की तादाद में आंदोलन होने की संभावना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *