शराब भट्ठी के पास युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में फैली सनसनी…
शराब भट्ठी के पास युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में फैली सनसनी
गर्वित मातृभूमि/सुरेश सिंह पाटले जिला ब्यूरो
मुंगेली/शहर से महज कुछ ही दूरी रायपुर रोड पर स्थित रेहुंटा शराब भट्ठी के पास निम पेड़ के निचे एक युवक की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है वही थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को जानकारी मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है वही मृतक की अवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा डाग स्पॉट भी छानबीन के लिए लगाया गया है वही मृतक की पहचान चमारी निवासी नरेंद्र श्रीवास 30 वर्ष पिता शिव श्रीवास मे पहचान हुई है बताया जा रहा है कि मृतक के नाक और दोनों आंखों से खून बहता दिखाई दे रही है वहीं मृतक की जेब से बाइक की चाबी व मोबाइल मिली है वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है व मामले की शह तक पहुंचने के लिए छानबिन चल रही है