December 23, 2024

भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न अटल कुंज में आतिशबाजी के साथ बजे ढोल-नगाड़े और खूब बटी मिठाइयां

भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

अटल कुंज में आतिशबाजी के साथ बजे ढोल-नगाड़े और खूब बटी मिठाइयां

सूरजपुर:-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल कुंज सूरजपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के भारी मतों से विजय होने व भाजपा की सरकार बनने पर पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़े एवं आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर जमकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया।
मतगणना स्थल पहुंचे चिंतामणि महराज व भाजपा नेता
सूरजपुर जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर के मतो की गिनती आईटीआई पर्री मे की गई। आज सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर डटे रहे।कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल मतगणना स्थल पहुंच कर उत्साह बढाया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भीमसेन अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, अनूप सिन्हा, संदीप अग्रवाल, अशोक सिंह, शशिकांत गर्ग, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लीलू गुप्ता, मार्तंड साहू, सुरेंद्र राजवाड़े, राम शिरोमणि साहू, रामानंद जायसवाल, राजेश्वर तिवारी, दीपक गुप्ता, मुकेश गर्ग, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, जिला सह मीडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल, संत सिंह, कपिल पांडे, लवकेश पैकरा, रविंद्र भारती, मनमत बंछाड, विजय राजवाड़े, रितेश जायसवाल, किरण खेस्स, नूतन विश्वास, शिव शंकर साहू, शिव राजवाड़े, रंजन सोनी, शैलेंद्र विश्वास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ जश्न मनाया।.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *