कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाडे के पहल पर ग्राम गांगीकोट के मांझापारा में लगा नया ट्रांसफार्मर।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाडे के पहल पर ग्राम गांगीकोट के मांझापारा में लगा नया ट्रांसफार्मर।
सूरजपुर/ ग्राम पंचायत गांगीकोट के मांझापारा मोहल्ले में वर्षो पुरानी खराब एवं जर्जर ट्रांसफार्मर होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी थी। और इस भीषण गर्मी में बार बार पावर कट होने से लोगो का जीना बेहाल हो गया था इस समस्या के निदान के लिए ग्राम के सरपंच व ग्रामवासियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु मंत्री जी से निवेदन किए। श्रीमती मंत्री जी द्वारा तत्काल समस्या को संज्ञान में लेते हुए विद्युत अधिकारियों से चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिये। मंत्री के निर्देश पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लो वोल्टेज के समस्या के समाधान होने पर ग्राम वासियों द्वारा मंत्री जी एवं विद्युत विभाग को आभार व्यक्त करता है। इस कार्य में ग्राम के सरपंच श्रीमती सावित्री सिंह, भाजयूमो महामंत्री विनोद शाह, ग्रामवासी देवबरन सिंह,प्रेम सिंह, राजेंद्र राजवाड़े, रामकुमार प्रजापति, अजय राजवाड़े,गोविंदा यादव, होलसाय राजवाड़े, राम किशोर सिंह, मनिजर सिंह, सदन राजवाड़े इत्यादि का सहयोग रहा।