December 23, 2024

बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना कार्य
मतगणना हेतु शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
बालोद, 03 जून 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के दिशा-निर्देशन में बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंगलवार 04 जून को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के अलावा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना हेतु शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना हेतु गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्र्जवर के रूप में शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले मंे शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य के अंतर्गत मतगणना के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना निश्चित रूप से बालोद जिले के लिए गौरव की बात है। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की मतगणना चक्रवार की जाएगी। संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 राउंड और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की मतगणना की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा कांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली चयनित 05 मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर मतगणना के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशिक ने अधिकारियों को मतगणना शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 04 जून को सुबह 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, घड़ी, पेन, लैपटॉप, आईपैड, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशिक ने लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक एवं रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतगणना से जुड़े सभी तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियांे को सुबह 06 बजे मतगणना कक्ष में पहुँचना अनिवार्य है। स्ट्रांग रूम सुबह 07 बजे के खुलने के साथ ही सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान स्ट्रांग रूम से आने वाली ईव्हीएम मशीनों की निगरानी कैमरों से की जाएगी। पाकुरभाट में मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज से लगे जिला पंचायत के संसाधन केन्द्र में मतगणना से संबंधित मीडिया को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मीडिया सेंटर भी स्थापित की गई है। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज गणना अभिकर्ताओं को पेन, पेड और केलक्यूलेटर प्रदान किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *