हमदर्द जामिया में किया गया मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन जामिया हमदर्द इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च स्कूल ऑफ लौ की मूट कोर्ट कमेटी के तत्वाधान में इंट्रा मूट प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 1 फरवरी 2022 से 4 फरवरी 2022 तक चली ।यह प्रतियोगिता 1 फरवरी को उद्घाटन समारोह के साथ आरंभ हुआ ,2 फरवरी को 12 टीमों ने प्रारंभिक राउंड का सामना किया जिसमें से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकीं। 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल राउंड में चार टीमें बाहर हो गई और शेष चार टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच गई ।4 फरवरी को ही शेष चार टीमों के दरमियान सेमीफाइनल खेला गया। इस सेमीफाइनल में टीम के और टीम जी फाइनल तक पहुंची। 4 फरवरी को ही दिन के तकरीबन 2:30 बजे प्रतियोगिता का जूम के माध्यम से फाइनल खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने लगभग 45 मिनट तक बहस किया । टीम जी को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। शाम के लगभग 7:00 बजे समापन समारोह के माध्यम से विजेता टीम को तथा बेस्ट मूटर एवं बेस्ट मेमोरियल का इनाम प्रदान किया गया। टीमG में मोज़क्किर, साहिला और दकषा शामिल थे, वही टीम एम को बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें उजमा फातिमा सिमोना कशफ और माहीन सिद्दीकी शामिल थे। बेस्ट मूटर का पुरस्कार रेहान ग़ालिब को प्रदान किया गया जो टीम के के सदस्य थे।