घटिया सड़क निर्माण कार्य में सुधार व कार्यवाही न होने पर 8 जून को चक्का जाम कर किया जायेगा धरना प्रदर्शन
घटिया निर्माण कार्य में सुधार न होने पर 8 जून को चक्का जाम कर किया जायेगा धरना प्रदर्शन
घटिया सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर, कार्यवाही का किया गया मांग
सूरजपुर/भैयाथान:– जिले के विकासखण्ड भैयाथान के सुदामानगर से बतरा खुरशियापारा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 6.35 किलोमीटर लंबी और 741.82 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे अभी 2 लेयर का कार्य चल रहा है जहा कार्य के शुरुवात से ही चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं जिसकी शिकायत पूर्व में भी स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और सूरजपुर कलेक्टर से किया जा चूका है। जिसकी शिकायत के बाद भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य लगातार जारी है जिसका पुनः पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डामरीकरण कार्य कराई जा रही है। जिसमे घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा महेंद्र सिंह मार्को सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानिय ग्रामीणों ने सूरजपुर कलेक्टर रोहित ब्यास को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्य निर्माण रोककर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है वही 8 जून 2024 तक हो रहे निर्माण कार्य पर सुधार न हो पाने की स्थिति में नावापारा चौक पर आवागमन को बाधित करते हुए चक्का जाम कर प्रदर्शन करने की बात कही गई।
इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सुदामानगर से बतरा खुरशियापारा सड़क का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य गुड़वत्ताहीन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए बताया की सड़क निर्माण में जिम्मेदार अनियमितता बरत रहें हैं। इंजीनियर और ठेकेदार मानकों की अनदेखी कर रहें हैं। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी जताई है वही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत कर्ताओं ने बताया कि केवल नाम मात्र की खानापूर्ति कर निर्माण किया जा रहा है जहा डस्ट में मिट्टी मिलाकर डलवाया जा रहा है जो केवल लीपापोती करके कार्य किया जा रहा है।
उक्त सड़क के ठेकेदार द्वारा मिलीभगती कर डस्ट में कंकर-पत्थर डालकर एवं अनउपयोगी सामग्री डालकर सड़क का दूषित तरीके से निर्माण किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हाथों से बालू, पत्थर टुकड़े डाले जा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे गलत स्तर से निर्माण कार्यों को लेकर एक महीना पूर्व स्थानीय विधायक भटगांव और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से किया जा चूका है शिकायत जहा स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही का मांग किया था पर स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य सही रूप में कराने व भ्रष्टाचारियों जांच कर कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन घटिया स्तर से हो रहे निर्माण कार्य में अब तक किसी भी प्रकार की सुधार नहीं हुई है।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य सूरजपुर महेंद्र सिंह मार्को ने बताया कि सुदामानगर से बतरा खुरशियापारा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे रोड निर्माण का कार्य यदि नियत तिथि तक सुधार नहीं होता है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर नवापारा चौक में आवागमन को बाधित कर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग सूरजपुर की होगी।
गलत तरीके से हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज कराने के दौरान संतलाल प्रजापति, रमेश गुप्ता, महेंद्र सिंह मार्को, सोनू राम, विजय कुमार सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।