December 23, 2024

लोक निर्माण विभाग की घटिया सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

लोक निर्माण विभाग की घटिया सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खोला मोर्चा .कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

सूरजपुर- भैयाथान विकासखण्ड के सुदमांनगर से बतरा खुरसियापारा मार्ग में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डामरीकरण कार्य कराई जा रही है। जिसमे घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए जनपद सदस्य व धरतीपारा सरपंच, भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता सहित स्थानिय ग्रामीणों ने सूरजपुर कलेक्टर रोहित ब्यास को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्य निर्माण ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी हो कि इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा करोड़ो की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य गुड़वत्ताहीन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए बताया की सड़क निर्माण में जिम्मेदार अनियमितता बरत रहें हैं। इंजीनियर और ठेकेदार मानकों की अनदेखी कर रहें हैं। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी जताई है। वही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है‌। वही दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया क्वालिटी का किया जा रहा है। यहां तक कि सड़क का डस्ट साफ किये बिना ही सड़क निर्माण का कार्य कर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टी और सोलंग भी दिखाई दे रहा है। साइड सोल्डर के रूप मे मुरुम से पटवाया जाना था, परंतु इसके ठीक विपरीत चिकनी मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त सड़क का निर्माण जो सरासर गलत तरीकों से किया जा रहा है जिसमें मापदंडों को छोड़कर गुणवंता हिन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। केवल नाम मात्र की खानापूर्ति कर निर्माण किया जा रहा है। साइड शोल्डर पर चिकनी मिट्टी डलवाया जा रहा है जिसमें आने वाले बरसात में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। केवल लीपापोती करके कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, उक्त सड़क के ठेकेदार द्वारा मिलीभगती कर पुरानी बनी कच्ची सड़क पर ही कंकर-पत्थर डालकर एवं अनउपयोगी सामग्री डालकर सड़क का दूषित तरीके से निर्माण किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हाथों से बाड़ू पत्थर टुकड़े डाले जा रहे हैं। इस दौरान संतलाल प्रजापति, रमेश गुप्ता, महेंद्र सिंह मार्को, सोनू राम, विजय कुमार सहित अन्य के नाम प्रमुख है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *