एसईसीएल के बरतूंगा हिल भूमिगत खदान में बैंकर काटने को लेकर दो गुटों में झड़प, मामला पहुंचा थाना
आपको बतादें की एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के बरतूंगा हिल खदान के बैंकर के लोहे को काटने का 110 मैट्रिक टन टेंडर किया गया जिसका टेंडर मैहर देवी ट्रेडिंग कंपनी के दीपक अग्रहरी को मिला जो अपने कर्मचारियों के साथ लोहा कटिंग का कार्य प्रारंभ किया ।
जहां क्षेत्र के पूर्व कारोबारियों के द्वारा वहां पहुंच काम को बंद करवाने जान से मारने एवं काम में जबर्दस्ती पार्टनर बनाने का दबाव बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत सरगुजा संभाग के आईजी नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना चिरमिरी में शिकायत की गई ।