संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने थाना भटगांव अंतर्गत शांति पारा से 40 लीटर महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों को जेल दाखिल किया
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने थाना भटगांव अंतर्गत शांति पारा से 40 लीटर महुआ शराब जप्त दो आरोपियों को जेल दाखिल किया
सूरजपुर/संभागीय आबकारी उड़न दस्ता टीम उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन मे अवैध शराब बिक्री पर कारवाई की गई। दिनांक 26-5-2024 को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की शांति पारा भटगांव निवासी कलावती सोनी एवं रंजना चेरवा द्वारा अधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर खुले आम बेचा जा रहा है।। सूचना पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ उक्त दोनों के घर दबिश दी गई।। कलावती सोनी के कब्जे से 19 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 75 किलोग्राम महुआ लहान तथा रंजना चेरवा के कब्जे से 21 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,ख 34(2) एवं 59 (क) के तहत दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। इस कार्यवाही में आरक्षक रमेश दुबे, रामाधार कुशवाहा,,कुमारूराम,, अशोक सोनी,, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।