टोनहा टोनही कहके मां बाप के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा फरियादी
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा- नवागढ़/ सम्बलपुर –
निवासी दुलारी पात्रे पति गंगा प्रसाद पात्रे ने लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुछ आप बीती रोकर बतलाई कहा पांच पुत्र होते हुए भी बेघर की जीवन जीने बेबस कर दिया जी हां पूरा वाक्य बेमेतरा जिले के सम्बलपुर चौकी का मामला बताया जा रहा है । लाचार बेबस 60 व 65 वर्षीय बुजुर्ग जिन्होंने पांच पुत्र व एक पुत्री को बीना की शिकायत उनको पाला पोसा और आज पांच पुत्र व एक पुत्री से एक मां बाप पाला नहीं जा सकता साहब कहके रोते हुए अपनी हकिकत को बयां किया
बैठक से निकलते ही साहब ने फरियादियों से मिला तो फरियादियों के चहरे पर उम्मीद की किरण झलकी
पुलिस अधीक्षक लगभग 11- बजे से 3- बजे तक लगातार चौकी थाना प्रभारीयो की बैठक रखी थी वहीं फरियादियों ने बडी आशा भरी निगाहों से एस पी साहब की राह ताक रहे थे। वहीं साहब मिटींग से निकलते ही फरियादियों से मिला और दिलाशा दिलाया और कार्यवाही की उम्मीद दिलाई जिससे फरियादियों के दिल में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जगह बना ली वहीं सम्बलपुर चौकी से आई 65 वर्षीय बुजुर्ग पति पत्नी साहब से अपनी आप बीती इस तरह बतलाई छोटे पुत्र सोम पात्रे का चार माह पूर्व ही कोहडिया निवासी बीरसींग सोनवानी के पुत्री रविकला के
साथ विवाह करवाई हूं। बहू आने के बाद से ही पुत्र सोम पात्रे द्वारा बहू की बातों में मेरे पति व मुझे खाने के लाले पड़ गए है। सरकार द्वारा मिलने वाले राशन के भरोसे ही जीवन गुजारा कर रही हूं। सरकार की ओर से 35 किलो चावल मिलता है उसमें से आधा को स्वयं बेटा बहू को दे देता हूं फिर भी से बेटा हमारे हिस्से का चावल को दबाव बनाकर बेटा बहू ले जाते हैं। बेटा बहू, हमरे सामने ही बाजार से फल व मिठाई हमारे सामने खाते रहते हैं किंतु बुजुर्ग मां बाप को भी दे दू नहीं कहता है। आकर तंग तूफान मारपीट तथा खाना पीना नहीं देता व अपने पिता को बुलाकर मुझे व मेरे पति को गाडी में भरकर जान से मारवा देने व जिंदा जला देने की प्लान लगातार एक पंद्रही से कर रहे हैं और कल रात 10-से 11 बजे के बीच बहू के पिता बीरसींग जो कोहडिया जिला मुंगेली का रहने वाला है वो अपने साथ चार पांच लोगों को अपने साथ लाकर गाड़ी में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे।जब से मेरी बेटी रविकला तुम्हारे घर बहु बनकर आई है तब से जादू टोना करके मेरी बेटी का आधा शरीर का खून चुस गई हो कह करके मारपीट करवाने के लिए कल रात को बेटा व बहू मिलकर कोहडिया फोन करके अपने बाप बीरसींग सोनवानी को बुला कर घर के दरवाजे को बंद करके हम दोनों डोकरा डोकरी को बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर मेरी बेटी का तबीयत बिगड़ी जा रही है। तुम दोनों टोनहा टोनही हो करके समधी बीरसींग सोनवानी अपने साथ पांच और लोगों को लाकर घर का दरवाजा बंद करके टोनहा टोनही कहके हम दोनो डोकरा डोकरी को बांधकर मुह में कपड़ा दूस कर बहुत मारे हैं। इस बात को मेरे साथ रहने वाली 13 वर्ष की नतनीन फुलमनी सब देखी है। सब कुछ देखकर मेरी नतनीन काफी भयभीत और बरी हुई है।
मां बाप रोते हुए बताई घर होते हुए खुले आसमान के नीचे रात गुजारने की बात
वहीं चीकी संबलपुर में जाकर जब अपनी आपबीती पुलिस वालो को सुनाई तो मौजूद मुंशी द्वारा हमे ही अपमानित करते हुए भगा दिया जिससे
कारण रात को बाजार के चबुतरा में रात गुजारनी पड़ी। वहीं पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को आग्रह करते हुए उचित कार्यवाही करने अपील जहां पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक की इस दरियादिली की प्रशंसा करते नजर आए।