December 23, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पुतला दहन, भाजपा में कलह

जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष के गैर मौजूदगी में पुतला दहन कर भाजपा कार्यकर्ताओं की गुटबाजी के मामले का कर रहा उजागर

बौखलाऐ जिलाध्यक्ष के समक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दोबारा इस तरह की गलतियां ना करने की मशवरा देकर समझाईस की

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा – बेमेतरा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुट का एक मिसाल कायम किया था किंतु इस वक्त कुछ अलग ही नजर आ रहा है जी हां हकीकत हम आपको बतलाना चाहेंगे और वास्तविकता की तह को हम हमारे पाठकों को बेमेतरा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की फुट की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर रहे हैं जिनका पूरा वाक्य कुछ इस प्रकार है भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सिग्नल चौक पर गुरूवार की शाम को ओबीसी समाज का आरक्षण के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुपस्थिति में पुतला दहन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर कार्यक्रम में भाजपाई में कलह को जाहिर कर दिया।इस पुतला दहन में जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति में ही पुतला दहन का कार्य करना इस बात को जाहिर करता है कि भाजपा में भी कलह बढ़ती जा रही है।गौरतलब हो की बेमेतरा भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बेमेतरा के सिग्नल चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया। किंतु कार्यकर्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष कि बिना प्रतिक्षा किए ही पुतना दहन करना भाजपा की कलह को बढ़ावा को दर्शाता प्रतीत हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी अध्यक्ष की पूछ फर्क खत्म होते नजर आ रही है इस बात को लेकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने राजू देवांगन को समझाइए करते हुए बिना जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में दोबारा इस तरीके से कार्यक्रम में पुनरावृत्ति न करने की समझाइए भाजपा कार्यकर्ताओं को चेतावनी के बतौर दी गई। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2010 में ओबीसी समाज के आरक्षण को लेकर के हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस पर याचिका पर हाईकोर्ट ने 2010 से आज दिनांक तक हुए आरक्षण को रद्द कर दी है।ममता बनर्जी के हाई कोर्ट के फैसले को ना मानने की बात कही। जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान में जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति में ही राजू देवांगन के नेतृत्व में पुतला दहन कर देना कहीं ना कहीं भाजपा में कलह को जन्म देते हुए भाजपाइयों में गुटबाज़ी नजर आ रही है।

……………………..000000……………………..…………

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *