December 23, 2024

बकिरमा में चल रहे रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

बकिरमा में चल रहे रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

सूरजपुर/प्रेमनगर ग्राम बकिरमा पिरिमहुआ में दादा स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल36 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला हरियाणा विरुद्ध पिरिमहिया के मध्य खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम विजई रही विदित हो की ग्राम पंचायत बकिरमा पिरिमहिआ में दादा स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14अप्रैल से प्रारंभ हुए इस कब्बड्डी प्रतियोगिता में कुल 36 टीमो ने भाग लिया समापन में मुख्य अतिथि ठाकुर रजवाड़े की उपस्थिति में हरियाणा विरुद्ध पिरिमाहुआ के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम विजई रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री पति ठाकुर रजवाड़े ने कहा की खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए किसी भी खेल प्रेमी को अपने अंदर कपट की भावना नहीं रखते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए वही जीत हासिल करने के लिए हार का सामना करना पड़ता है जो हमेशा खिलाड़ी के दृढ़संकल्प को मजबूत करता है इस लिए हार से कभी पस्त नही होना चाहिए इतनी अच्छी व भव्य कार्यक्रम रखने के लिए आयोजन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए। प्रतियोगीता में प्रथम स्थान हरियाणा की टीम को 25हजार द्वितीय पिरिमहुआ को 15हजार तृतीय कटघोरा को 7 हजार वही चतुर्थ स्थान में रही कोटेया की टीम को 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान कर प्रतियोगिता का समापन किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र जायसवाल, शिवनंदन सिंह,विजय सरदार,सुमितदास , रमेश, सत्यम, जियान सिंह, विपिन साहू, नोहर साहू,कर्म सिंह,गंगा सिंह, जयसिंह, श्रीराम सिंह, रंजीत, पतिराम, सहित काफी संख्या में जन प्रतिनिधि एवम् ग्रामीण उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *