December 23, 2024

शिवसेना ब्लाक फिंगेश्वर का बैठक सम्पन्न

शिवसेना ब्लाक फिंगेश्वर का बैठक सम्पन्न

गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / फिंगेश्वर :- शिवसेना ब्लाक फिंगेश्वर मे सदस्यता अभियान एवं पद की नियुक्ति को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे उपाध्यक्ष विष्णु साहु के उपस्थिति मे आज दिनांक 6/2/2022को बाबाकुटी धाम फिन्गेश्वर मे बैठक रखा गया था जिसमे जिलाध्यक्ष पांडे द्वारा संगठन में मजबुती लाने सदस्यता अभियान अति आवश्यक है जिसमें सभी को प्रचार प्रसार जोरो से करना होगा जिससे आने वाले चुनाव मे नब्बे विधान सभा में शिवसेना की प्रत्याशी मे होगा शिवसेना उपाध्यक्ष विष्णु साहु की अनुशंषा पर फिन्गेश्वर ब्लाकके प्रभार खेमराज सिन्हा को दिया गया वही युवा सेना का प्रभार घनश्याम साहु को दिया तथा ग्रामीण ईकाई का दायित्व बिसे लाल निषाद को दी गई जिला सहसचिव के पद पर द्वारका साहु एवं बासीन शिवसेना इकाई का प्रभार चन्द्रप्रकाश साह भसेरा को दिया गया सभी नियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए विकाशखंड फिन्गेश्वर के कुछ ग्राम पंचायत में पुर्व सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार के सम्बंध चर्चा किया जिसमे अध्यक्ष एवं उपाध्यछ द्वारा मार्च मे जनपद पंचायत फिन्गेश्वर मे घेराव करने का प्रस्ताव किया गया बैठक मे उपस्थित जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे उपाध्यक्ष विष्णु साहु खेमराज सिन्हा द्वारका साहु रामजी साहु घनश्याम साहु अनुप साहु प्रदिप साहु चनद्रप्रकाश साहु बिसे निषाद चितरंजन भोजसेन लक्षमण साहु प्रशांतसोनी नागेन्द्र हिमांशु छन्नु सैनिक उपस्थित रहा अगला बैठक सिर्रिखुर्द मे रखने का विचार किया गया यह जानकारी उपाध्यक्ष विष्णु साहु द्वारा दी गई ।

युवा पत्रकार :- महेंद्र भारती 7694869187

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *