December 23, 2024

स्कूल मरम्मत में नहीं थम रहे हैं भ्रष्टाचार के मामले मरम्मत के नाम पर हो रही है लीपापोती

स्कूल मरम्मत में नहीं थम रहे हैं भ्रष्टाचार के मामले मरम्मत के नाम पर हो रही है लीपापोती
मो0 सुल्तान गर्वित मातृभूमि सूरजपुर

सूरजपुर/भैयाथान:– जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर हाउसिंग बोर्ड के द्वारा स्कूल मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है और क्षेत्र में स्कूलो के मरम्मत कार्य को लेकर बडे पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है। स्कूल के जिर्णोद्धार व मरम्मत हेतु राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छे वातावरण साफ-सुथरे स्कूल में पढ़ाई लिखाई का कार्य एवं रहने की व्यवस्था हो सके। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का अभाव ना देखना पड़े। लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं की धज्जियां स्थानीय स्तर के अधिकारियों द्वारा उड़ाई जा रही है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी के सरंक्षण में मरम्मत कार्य में लगे ठेकेदारो की मनमानी चरम पर हैं। लाखो रुपये की राशि मरम्मत कार्य हेतु प्रदाय की गई है किंतु ठेकेदारों के द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर लीपापोती कर लाखो रुपये का बंदरबाट करने में जुटे हुए है। ठेकेदार मनमानी करते हुए गुणवत्ता को ताक में रखकर आधा अधूरा कार्य कर राशि डकारने में लगे हुए हैं।

ज्ञात हो की भैयाथान विकासखंड के कई स्कूलों में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है लेकिन जिन स्कूलों में मरम्मत कार्य कराया गया है वहां पर भारी लापरवाही बरती गई है जिनमें से एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका/अघिना है जिसका मरम्मत के लगभग 11 लाख रुपए सरकार के द्वारा दिया गया है मामूली रुपए ही खर्च किया जा रहा है जो स्कूल मरम्मत लगभग लगभग लीपा पोती में ही पूर्ण होता दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार विकासखंड भैयाथान अंतर्गत सैकड़ो स्कूलों के मरम्मत कर पूरे हो चुके वही दर्जनों स्कूलों में मरम्मत कार्य अब भी प्रगति पर है जो कई पंचायतों में संचालित स्कूल की छत, दीवार, खिड़की, दरवाजे, फर्स एवं जर्जर षौचालय की मरम्मत कार्य कराना है, साथ ही पानी सप्लाई को लेकर मेंटनेंस कराया जाना अति आवष्यक मानकर यहां पर मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य चल रहे हैं। लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्कूलों में जिनका मरम्मत कार्य पूरे हो गए है और जिन स्कूलों में मरम्मत कार्य चल रहा है उन स्कूलों में स्कूलों में हल्का फुल्का पोताई व छत मरम्मत किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *