December 23, 2024

पीएम किसान योजना में त्रुटि सुधार हेतु कोपरा में शिविर बुधवार को

पीएम किसान योजना में त्रुटि सुधार हेतु कोपरा में शिविर बुधवार को

गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / फिंगेश्वर :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में त्रुटियों के कारण लाभ से वंचित किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम को ज्ञापन सौंपकर कोपरा में किसानों के लिए शिविर आयोजित करने की माँग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 9 फरवरी दिन बुधवार को कोपरा में शिविर नियत किया गया है। जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किसानों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए अन्य ग्राम पंचायतों में भी शिविर आयोजित कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में त्रुटि सुधार हेतु किसानों को कृषि विभाग कार्यालय फिंगेश्वर बुलाया जा रहा था जिसमें किसानों के अतिरिक्त समय एवं संशाधन की खपत होती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में त्रुटि सुधार हेतु शिविर आयोजित किए जाने से किसानों के समय व श्रम की बचत होगी एवं निकटतम स्थान पर सही समय पर उनका सुधार कार्य किया जा सकेगा। वहीं जानकारी मिली है की सभी गाँव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ केसीसी ऋण के लिए शिविर लगाकर किसानों के समस्या का निवारण मार्च 2022 के अंत तक किया जायेगा ।

युवा पत्रकार :- महेंद्र भारती 7694869187

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *