सड़क के पुलिया के नीचे गंभीर हालत में मिला युवक
सड़क के पुलिया के नीचे गंभीर हालत में मिला युवक
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 17 मई,2024 दिन शुक्रवार को गढवा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के सलगा पहाड़ के समीप मझिआंव – कांडी मुख्य पथ में बने छोटी पुलिया में एक युवक गंभीर हालत में मिला। घायल युवक का नाम आनंद शर्मा बताया गया।खबर मिलते ही उसके बड़े भाई चंदन शर्मा और जीजा विवेकानंद शर्मा उसे बरडीहा थाना लेकर आए जहां घायल युवक आनंद शर्मा ने घटना की जानकारी थाना के ए एस आई को दिया। युवक ने बताया कि जिन 4 लोगों ने उस पर हमला किया उसमें दो लोगों को वह पहचानता है जो उसी के गांव कांडी प्रखंड अंतर्गत घोड़दाग का है जिसमें सुनील शर्मा, पिता स्व सुकालु शर्मा और संजन शर्मा, पिता सुनील शर्मा हैं। कहा कि प्रेम प्रसंग मामले में उन लोगों के द्वारा मुझे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी जो आज करने का प्रयास किया गया। युवक ने बताया कि वह आज सुबह अपने गांव से बहन को उसके ससुराल पहुंचाने गया था जहां से वापसी के क्रम में चार लोगों ने पीछा किया और सलगा पहाड़ के पास पकड़ कर मोबाइल फोन तोड़ा और पीटते हुए मुझे पुलिया में डाल दिया। बरडीहा थाना प्रशासन घायल युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेज दी है।