December 23, 2024

17 मई को 14 बिंदुओं पर जिले के स्कूल बसों की कि जायेगी चेकिंग

17 मई को 14 बिंदुओं पर जिले के स्कूल बसों की कि जायेगी चेकिंग


सूरजपुर/16 मई 2024/ उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत जिले में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण किया जाना है। जिसके परिपालन के लिये जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 17 मई की तिथि का निर्धारण किया गया है। इस दिन प्रातः 10 बजे जिला परिवहन कार्यालय सूरजपुर में स्कूल बसों की चेकिंग की जायेगी। जिसमें जिले के समस्त स्कूल संचालक स्कूल बसों के नाम पर पंजीकृत वाहनों के साथ उपस्थित होगें। जिसकी चेकिंग परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित 14 बिंदुओं पर की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 25 कुल स्कूल बस पंजीकृत है।
14 बिन्दुओं पर स्कूल बसों के संचालन के संबंध में जारी दिशा निर्देश- स्कूल बस पीले रंग का हो, बस के अगले एवं पिछले हिस्से में स्कूल बस लिखा हो, स्कूल बस में प्राथमिक उपचार पेटी आवश्यक रूप से रखा हो, स्कूल बसों में स्पीड गर्वनर लगा हो, स्कूल बसों की खिड़कियों में खड़ी जाली लगी हों, स्कूल बसों में अग्निशमन यंत्र लगा हो, स्कूल बसों मे स्कूल का नाम तथा दूरभाष नंबर स्पष्ट पठनीय हो, स्कूल बसों के दरवाजे पर विश्वासनीय डोरलॉक लगा हो, स्कूल बसों के सीट के नीचे बस्ता रखने के लिये प्रर्याप्त एवं सुरक्षित स्थान हो, स्कूल बसों मे बच्चों को संभालने हेतु प्रशिक्षित सहायक हो, स्कूल बसों में माता-पिता/पालक अथवा स्कूल शिक्षक यात्रा कर यह सुनिश्चित करेगें कि बस बच्चों के लिये सुरक्षित है, स्कूल बस के चालक को भारी यात्री यान चालाने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव हो, स्कूल बस मे ऐसे चालक नहीं रखे जायेगे जो साल में 02 से अधिक बार लाल बत्ती सिंगनल का उल्लघंन, ट्रैफिक नियमों का पालन नही करने पर चालान किया गया हो अथवा वाहन चलाने के लिये अनाधिकृत हो, स्कूल बस में ऐसे चालक नहीं रखे जायेगे जो एक बार भी अनियंत्रित गति, नशे की हालत में वाहन चलाने तथा खतरनाक वाहन संचालन करने पर चालान किया गया हो।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *