राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू के लक्ष्ण एवं बचाव के बारे में दी गई जानकारी
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू के लक्ष्ण एवं बचाव के बारे में दी गई जानकारी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/16 मई 2024/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीप कुमार तथा जिला कार्यकम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन जिला सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डेंगू के लक्ष्ण एवं बचाव के बारे मे जानकारी दी जिसके तहत् अपने घर में कूलर, छत की टंकी, फुलदान एवं पुराने टायर में जमा पानी से डेंगू के मच्छर पनपते है जिससे प्रत्येक सप्ताह साफ कर एवं ढक कर रखने की सलाह दी गई। किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार के साथ शरीर में चकत्ते दिखाई देने पर तत्काल जिला चिकित्सालय में डेंगू की जाँच कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के सभी मितानीन एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राए उपस्थित थे।