दस दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय पीएम श्री समर कैंप 2024 का हुआ आगाज
दस दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय पीएम श्री समर कैंप 2024 का हुआ आगाज
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा सूरजपुर के द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन और जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय पीएम श्री समर कैंप 2024 का आयोजन दिनांक 15 मई से 24 मई तक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् प्रतिभागी बच्चों और शिक्षकों को समर कैंप हेतु आवश्यक शैक्षणिक कीट का वितरण किया गया। इस समर कैंप में बच्चे आर्ट एवं क्राफ्ट,ड्राइंग पेंटिंग,पर्यावरण संरक्षण,नाटक,योगा,संगीत,विज्ञान प्रौद्योगिकी,वाद-विवाद,गणित की दुनिया,सामुदायिक सेवा एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी विधाओं में पारंगत होंगे।इस आयोजन में जिले के विकासखण्ड सूरजपुर से पीएम श्री प्राथमिक शाला राजापुर,विकासखण्ड प्रेमनगर से पीएम श्री प्राथमिक शाला चन्दननगर,विकासखण्ड प्रतापपुर से पीएम श्री प्राथमिक शाला धरमपुर,विकासखण्ड रामानुजनगर से पीएम श्री प्राथमिक शाला केशवपुर, विकासखण्ड भैयाथान से पीएम श्री प्राथमिक शाला भटगांव और विकासखण्ड ओड़गी से पीएम श्री प्राथमिक शाला महुली के बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं। इस समर कैंप का उद्देश्य इंटरेक्टिव कार्यशालाओं, व्यावहारिक गतिविधियों और अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों में बच्चों के शैक्षणिक कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है। समर कैंप के सभी बच्चों को विकासखण्डवार अलग – अलग रंग के टी-शर्ट और लोअर वितरित किया गया है । इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह, सहायक संचालक शिक्षा रविन्द्र सिंह देव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी सुरविंद गुर्जर,एपीसी शोभनाथ चौबे, बीआरसी सूरजपुर मनोज कुमार मण्डल,बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े, सीमांचल त्रिपाठी,हर्षनारायण शर्मा,श्रीमती सुमन वर्मा, गौतम शर्मा, सहदेव राम रवि, दिनेश साहू, सुनैना जायसवाल, नंदकुमार सिंह, उमाशंकर शर्मा,कुमारी शुभा साहू, श्रीमती कौशल्या सिंह, श्रीमती तनुजा एक्का, कैलाश साहू आदि आफिशियल उपस्थित रहे।