December 23, 2024

एसईसीएल को ग्रामीणों की चेतावनी मांगे पूरी नहीं होने पर आचार संहिता के बाद होगा केरता चौक मे चक्का जाम

एसईसीएल को ग्रामीणों की चेतावनी मांगे पूरी नहीं होने पर आचार संहिता के बाद होगा केरता चौक मे चक्का जाम

सूरजपुर- प्रतापपुर/ एसईसीएल के मनमानी खिलाफ ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौप विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की है मांगे पूरी नहीं होने पर आचार संहिता के बाद केरता चौक में चककाजाम करने की भी चेतावनी दे दी है
पूर्व जनपद सदस्य सुरेश चक्रधारी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम से नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एसईसीएल की मनमानी आए दिन बढ़ते ही जा रही है ग्रामीणों द्वारा सोफे के ज्ञापन में बताया गया कि
ग्राम खड़गवांकला के महान पुल से एस.ई.सी.एल. के भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे पुल के दोनो तरफ धुल एवं कोयले का डस्ट जमा हो गया है तथा थोड़ी सी बारीस होने पर एक तरफ पानी का भराव हो जाता है नया बने पुल का हालत भी जर्जर हो गया है, जिसमें जगह-जगह पर छड़ निकल गये हैं जिसका रख रखाव नही हो रहा है वहीं खड़गवांकला के मांझा पारा से लेकर ग्राम पम्पापुर तक कोल परिवहन के चलते भारी मात्रा में धुल व डस्ट उड़ते रहता है जिस हेतु कभी कभी एस.ई.सी.एल.द्वारा पम्पापुर के पास पानी का छिड़काव कर दिया जाता है किन्तु महानपुल से ग्राम खड़गवांकला तक भारी घुल व डस्ट उड़ते रहता है जिसका निदान एस.ई.सी.एल. द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिस हेतु ग्राम पम्पापुर से खड़गवांकला मांझापारा तक सड़क की नियमित धुलाई अथवा नियमित रूप से कम से कम दिन में 3 बार पानी का छिड़काव करना आवश्यक है। पम्पापुर से खड़गवांकला तक भारी वाहनों व आम लोगों का आवागमन होता है, रात्रि में अंधकार की वजह से कई बार दुर्घटना व राहजनी का शिकार होना पड़ता है यदि ग्राम खड़गवां से लेकर महान पुल तक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हो जाये तो ग्रामीणों व आमजन को आवागमन में भारी सुविधा हो जायेग खड़गवांकला के मांझापारा के निवासियों का जन-जीवन कोयला के गाड़ी चलने व उसके द्वारा उड़ते हुए डस्ट के कारण अस्त-व्यस्त हो गया है, तथा यहां के आस-पास के निवासियों का सदैव स्वास्थ्य खराब होते रहता है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य हेतु एस.ई.सी.एल. के वेलफेयर मद से अस्पताल का निर्माण व योग्य डाक्टर की नियुक्ति हो जाने से क्षेत्र एवं आस पास के ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी । इन सभी मांगों के अलावा पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से ज्ञापन देकर समस्याओं से अगर कराया जा चुका है लेकिन फिर भी एस ई सी एल द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इन सबको लेकर पुनः ज्ञापन सौपी गई है आचार संहिता से पहले मांगे पूरी नहीं होने आचार संहिता के बाद केरता चौक में चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी गई है इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव राजीव गांधी पंचायती राज ग्रामीण संस्था के संभागीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिह टेकाम प्रदेशप्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग मोहम्मद जीशान खान इमरान अंसारी कवलेश यादव साहित्य अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *