स्वामी आत्मानंद प्रेमनगर में प्रवेश हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, लॉटरी 16 को
स्वामी आत्मानंद प्रेमनगर में प्रवेश हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, लॉटरी 16 को
सूरजपुर/प्रेमनगर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्रेमनगर में प्रवेश सत्र 2024-2025 हेतु कक्षवार प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें क्लास 01 में 50 रिक्त सीट के विरुद्ध 52 फॉर्म का पंजीयन हुवा था, क्लास 2, 3, 4, 5, 6, में रिक्त सीट नहीं रहा व क्लास 7 में 2 सीट के विरुद्ध कुल 8 फॉर्म पंजीयन, क्लास 8 में 02 रिक्त सीट के विरुद्ध 10 फॉर्म पंजीयन,
क्लास 9 में 01 रिक्त सीट के विरुद्ध 09 फॉर्म पंजीकृत है जिसको सत्यापन कर रिक्त सीट के लिए प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओ की पात्र-अपात्र सूची 13 मई को दावा आपत्ति हेतु सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। इस पर अभिभावकों से दावा आपत्ति 15 मई 2024 तक आमंत्रित की गई है। विद्यालय के प्राचार्य रामबरन सिंह ने बताया कि प्रवेश हेतु लाटरी तिथि 16 मई 2024 दिन गुरुवार समय 12:30 अपरान्ह बजे से प्रवेश समिति के समक्ष होगा जिसमें सभी पात्र छात्र-छात्राओ /अभिभावकों को उपस्थित होने को कहा है।