December 23, 2024

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न.

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न


जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 13 मई,2024 दिन सोमवार को झारखंड प्रदेश के अनेक सीटों पर मतदान संपन्न किया गया। पलामु लोक सभा संसदीय सीट पर भी मतदान किया गया। मतदान के क्रम में पूर्व सांसद विष्णु दयाल राम ऊर्फ बी डी राम को अपने बूथ भ्रमण के दौरान जोरदार झटका का अनुभव करना पड़ा। चिनिया के गेरुआ सोती बूथ पर पूर्व सांसद विष्णु दयाल राम का जमकर विरोध होता हुआ खबर प्रकाश में आया है जहां की आक्रोशित जनता आरोप लगाते हुए कहा कि बी डी राम अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में एक बार भी हमारे क्षेत्र में नहीं आए हैं केवल वोट लेने पहुंच जाते हैं।बी डी राम को उल्टा पांव वापस होना पड़ा। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या और जागरुकता रोचक रहा। पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेकर मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचा और अपने अधिकार का प्रयोग किया। पलामु संसदीय सीट का भाग्य एक तरह से इवीएम में बंद हो गई जो 4 जून को खुलेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत की बात कहा तो वहीं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत का हुंकार भरा। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा एवं पुलिस कर्मियों का कड़ी निगरानी भी किया गया था। सुबह 07 बजे से प्रारंभ होकर शाम 05 बजे तक मतदान कराया गया। मतदाताओं को जलपान का उत्तम प्रबंध भी किया गया था जिससे बिना किसी परेशानी के लोग मतदान करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *