बरबरसपुर के खेत मे महिला का शव बरामद
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा)बेमेतरा 13 मई 2024 बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंर्तगत ग्राम बरबरसपुर में खेत के पास लगभग 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया।पुलिस को सूचना के बाद तत्काल नवागढ़ थाना घटना स्थल पर पहुँचकर मर्म कायम कर मौत के कारणों को जानने में पुलिस जुटी हुई है । नवागढ़ थाना द्वारा एफ ए सी एल को सूचना दी गई तत्काल टीम पहुँचकर बारीकी से जांच में जुटी हुई है। अज्ञात व्यक्ति के को पकड़ने पुलिस हर सम्भव कोशिश कर रही है। प्रथम दृष्टया में घटना हत्या का है इस लिए आरोपी तक पहुंचने के लिए बहुत बारियों से पुलिस विवेचना कर रही है।