12वीं कॉमर्स छात्र अमन साहू ने जिले में तृतीय स्थान लाकर जिले का किया नाम रोशन
12वीं कॉमर्स छात्र अमन साहू ने जिले में तृतीय स्थान लाकर जिले का किया नाम रोशन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें सूरजपुर जिला के सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत कॉमर्स छात्र अमन साहू ने जिले में 463 अंक 92.6 प्रतिशत लाकर जिले में तृतीय स्थान व विकासखंड रामानुजनगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिससे सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए साथ ही परिवार जनों से बात करते हुए उन्होंने कहा यह स्कूल, परिवार एवं समाज के लिए गौरव का क्षण है।
अमन साहू देवनगर जनपद पंचायत रामानुजनगर जिला सूरजपुर का स्थानीय निवासी है। पिता आनंद साहू माता जानकी साहू का पुत्र है। अमन साहू अपने छात्र जीवन से ही मेघावी छात्र रहा है, वह अपने आगे की पढ़ाई कंप्लीट करके सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है।