December 23, 2024

विवाहिता की गला घोंटकर की गई हत्या मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.

विवाहिता की गला घोंटकर की गई हत्या मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

मो0 सुल्तान गर्वित मातृभूमि सूरजपुर सूरजपुर/ झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम करौंदा मुड़ा में विवाहिता की गला घोंटकर की गई हत्या के अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल के नेर्तृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मो० इक़बाल खान, प्रदेश नेता अजयलाल, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी,ने सूरजपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन के अनुसार कल्याणपुर (देवनगर) निवासी श्रीमती सैमुन निशा के द्वारा अपनी पुत्री नसीमुन निशा का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार 19 मार्च 2020 को करौंदामुडा के इनायतुल्ला के पुत्र मुजीबुर्रहमान से की थी, मृतका नसीमुन निशा की माता सैमुन निशा की कथन है कि शादी के एक वर्ष के उपरांत ही पति मुजीबुर्ररहमान,ससुर इनायतुल्ला, सास अमीरून निशा एवं देवर महबूब हुसैन के द्वारा दहेज की मांग को लेकर निरंतर मारपीट व प्रताड़ित करते रहे थे,इस संबंध में कई बार मृतका ने अपनी माता को बता चुकी थी, लेकिन गरीबी के कारण मृतका व उसके माता इन बातो को बर्दाश्त करते रहे, आरोपी पति मुजीबुर रहमान का इससे पहले भी एक शादी हुआ था, लेकिन पहली बीबी को भी तलाक दे चुका था, मृतका का एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है, दिनांक 06/05/2024 के रात्रि लगभग 11 बजे नसीमुन निशा उम्र 22 वर्ष की योजनाबद्ध तरीके से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर डाले, घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश व जिला के नेतागण घटना का जायजा लेने मृतका के मायके दिनांक 08/05/2024 को कल्याणपुर (देवनगर) पहुंचे,जहां मृतका के माता व परिवार वालो से मिले घटना के संबंध में मृतका की माता ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के टीम को बतलाई कि दिनांक 07/05/2024 लगभग 3 बजे सुबह मृतका के पति ने फोन कर बताया कि आपकी लड़की नसीबुन निशा की तबीयत खराब है.जिसे अस्तपाल लेकर बैकुण्ठपुर हम लोग जा रहे है,आप लोग आ जाईये थोड़ा देर बाद फोन कर मना कर दिया कि आप लोग मत आईये,लेकिन पुत्री का तबीयत खराब सुनकर श्रीमती सैमुन निशा करौदामुड़ा पहुंच गई, वहां पहुंचकर पता चला उसकी पुत्री की मौत हो चुकी है, मृतका के परिजनों का आरोप है कि हमेशा दहेज की मांग को लेकर पति,ससुर सास देवर द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया करते थे, इस घटना में झिलमिली थाने में भी मृतका की माता ने पुत्री की हत्या करने में पति, ससुर सास व एक देवर की संलिप्ता होने की बात बताई है। झिलमिली पुलिस के द्वारा कार्रवाई में विलंब को देखते हुए समाज के लोग व मृतका के परिजनों ने मृतका के शव को लाकर सूरजपुर कोतवाली के सामने रख दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की पहल पर तत्काल झिलमिली थाना प्रभारी द्वारा पति को गिरफ्तार किया गया, शेष लोगो की गिरफ्तारी को लेकर आज पर्यन्त तक थाना प्रभारी झिलमिली द्वारा सिर्फ टाल-मटोल किया जा रहा है. चूंकि आरोपी पक्ष एक धनाड्य परिवार से आते है, जिसके कारण कार्यवाही में पुलिस के द्वारा लेट-लतीफ किया जाना बेहद निराशाजनक है। अल्पसंख्यक मोर्चा नेताओं ने कहा कि गिरफ्तारी समय रहते नहीं किया गया तो,हम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले सड़क पर उतरने को बाध्य होगे,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *