दहेज की मांग पूरी न होने पर वापस लौट गई बारात वर वधू पक्ष ने थाने में की शिकायत
दहेज की मांग पूरी न होने पर वापस लौट गई बारात वधू पक्ष ने थाने में की शिकायत
सूरजपुर/ जिले के जनपद पंचायत रामानुज नगर में पड़ने वाले ग्राम नारायणपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर बिना शादी के ही दूल्हा अपनी बारात लेकर वापस लौट गया,वधू पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत परिजनों के खिलाफ रामानुजनगर थाने शिकायत की गई है,शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले के अंतर्गत रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है, जहां नेहा नाज पुत्री समीउल्ला का रिश्ता अनवर हुसैन निवासी रसूलपुर अंबिकापुर के साथ तय हुआ था, जिसकी बरात 9 मई गुरुवार को नारायणपुर गांव आई थी,बारात का लड़की पक्ष के लोगों ने स्वागत किया,बारात लगने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को खाना खिलाया,लेकिन शादी की रस्म पूरी होने से पहले व्यवस्था ठीक ना होने के नाम पर विवाद शुरू हो गया वधू पक्ष के कहने अनुसार- वर पक्ष की तरफ से वधू पक्ष के सामने अतिरिक्त पांच लाख दहेज देने का का मांग रखा गया, इसी बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ा की मारपीट की नौबत आ गई वधू पक्ष ने आरोप लगाया की वर पक्ष के द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई है,जिसके बाद वर पक्ष दहेज की मांग पूरी न होने पर बरात वापस ले गया.वहीं अब इस मामले में वधू पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत उसके परिजनों के खिलाफ थाना रामानुजनगर में शिकायत की गई है।
थाना प्रभारी प्रकाश राठौर का कहना है कि व्यवस्था को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था उनके बीच मारपीट भी हुवा था लड़की पक्ष की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष द्वारा बरात वापस ले जाने का मामला सामने आया है,वर पक्ष ने भी रात में थाने आकर लिखित में आवेदन दिया है और इस मामले को सामाजिक तौर पर निबटाने की बात कही गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.