गर्ल्स स्कूल सूरजपुर की छात्रा चंचल साहू ने 77.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
गर्ल्स स्कूल सूरजपुर की छात्रा चंचल साहू ने 77.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी चंचल साहू ने विज्ञान समूह में 389अंक अर्जित कर अपने समहू में प्रथम एवं विद्यालय में चौथा स्थान अर्जित किया है।चंचल साहू नगर के वार्ड क्रमांक 05 साहू पारा निवासी शिक्षक राधेश्याम साहू एवं सुशीला साहू की पुत्री है। चंचल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,गुरुजनों एवं अपने सहपाठियों को दिया।
छात्रा के पिता राधेश्याम साहू ने बताया कि चंचल बचपन से ही मेघावी रही है और अपने गुरुजनों एवं बड़े पिता सेवानिवृत्त शिक्षक रामफल साहू के मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम कर यह सफलता अर्जित की है ।बिटिया को अध्ययन व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित करने व नियमित सहयोग के लिए विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।