December 23, 2024

जिले के मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया में लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं को उनके सहयोग के लिए दिया धन्यवाद।

oplus_2

जिले के मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं को उनके सहयोग के लिए दिया धन्यवाद

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/07 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। जिले के मतदाता सुबह 07ः00 बजे से ही लंबी कतारों में नजर आए। जिसके सुखद परिणाम भी देखने को मिले। जहां 11ः00 बजे की स्थिति में जिले का वोटिंग 35 प्रतिशत (लगभग), वहीं प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 05ः00 बजे की स्थिति में जिले का वोटिंग 75.44 प्रतिशत (लगभग) के आसपास मतदान प्रतिशत   पाया गया। जिसका श्रेय जिले के जागरूक मतदाताओं को जाता है। जिले में सभी आयु वर्ग के मतदाता जिसमें युवा, बुर्जुग, महिलाएं, दिव्यांगजन व थर्ड जेंडर शामिल है द्वारा मतदान की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतगणना 04 जून 2024 को आई.टी.आई. कॉलेज पर्री में किया जाएगा।
       प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 05ः00 बजे की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) में 74.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90402 पुरुष मतदाता एवं 90519 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।      
         विधानसभा क्षेत्र भटगांव (05) में 73.98 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 88176 पुरुष मतदाता एवं 91081 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।      
      विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर (06) में 77.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90944 पुरुष मतदाता एवं 92617 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *