बरडीहा प्रखंड के लावाचंपा गांव में हुआ गहना सहित लाखों रुपयों की चोरी
बरडीहा प्रखंड के लावाचंपा गांव में हुआ गहना सहित लाखों रुपयों की चोरी
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा
उक्त घटना दिनांक 06 मई,2024 की रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। बरडीहा प्रखंड अंतर्गत आदर पंचायत के लावाचंपा गांव में अपराधियों ने शंकर चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी के घर चोरी को अंजाम दिया।वार्ड सदस्या मंजु देवी घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवार के सदस्य शंकर चौधरी से फोनिक संपर्क भी कराया जिसके बाद शंकर चौधरी ने बताया कि चोरों ने चांदी का पायल,गले का लॉकेट, सोने का मंगलसूत्र,कान का टप सहित एक लाख रुपए नकद की चोरी किया। शंकर चौधरी ने बताया कि रुपए घर की ढलाई के लिए चावल के ड्रम में रखा था। सुबह देखा गया तो घर का समान विखरा हुआ था और बक्सा गायब था। गांव में जानकारी देने पर पता चला कि बक्सा नदी किनारे फेंका हुआ है। उक्त घटना की जानकारी पंचायत के बीडीसी राजकुमार सिंह और बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव को दिया गया है। थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि लिखित आवेदन के बाद इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।