मजदूर दिवस पर मनरेगा श्रमिकों का किया गया सम्मान.
मजदूर दिवस पर मनरेगा श्रमिकों का किया गया सम्मान
सूरजपुर/भैयाथान- जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर दिवस मनाया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट करते हुए मनरेगा के कार्यों में उनके योगदान को सराहा गया। इस दौरान मनरेगा मजदूर इक्कठा हुए तत्पश्चात अपने अपने फावड़ा, गैती आदि अन्य सामानों की पूजा पाठ करते हुए एक दूसरे को श्रमिक महिला व पुरुष ने बधाई दी। साथ ही इस बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को शपथ एवं रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूरों ने कहा कि मनरेगा में कार्य करते हुए उन्हें 100 से 150 दिवस तक रोजगार गांव में ही रहते मिल रहा है। जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं। मनरेगा की परी संपत्तियों के निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका रहती है गांव में ही सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों को करते हुए रोजगार प्राप्त किया जाता है। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मनरेगा श्रमिक सम्मानित होकर अपने आप को गदगद महसूस कर रहे थे।