आदर्श मतदान केंद्र कुरदी में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित कर की गई , बेहतरीन साज सज्जा
तीन पीढ़ियों के मतदाताओं ने किया एक साथ मतदान
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
बालोद/गुंडरदेही 26 अप्रैल 2024
जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 156 कुरदी में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित करते हुए बेहतरीन साज सज्जा की गई है। मतदान केंद्र में 87 वर्षीय बुजुर्ग दीनदयाल साहू ने अपने 54 वर्षीय पुत्र रमनलाल एंव 23 वर्षीय नाती किशोर साहू के साथ मतदान किया। इस दौरान उनके तीन पीढ़ी के लोगों के एक साथ मतदान करने पर बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस मतदान केंद्र में सेवानिवृत्त तहसीलदार एफआर ठाकुर एंव अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान कर सभी मतदाताआंे को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मतदान केंद्र में महिला एंव पुरुषों के लिए अलग अलग वेटिंग कक्ष के अलावा शुद्ध पेयजल, छाँव इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी।