December 23, 2024

बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़े गा – सभापति अर्चना -डॉ दिलीप साहू

बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़े गा – सभापति अर्चना -डॉ दिलीप साहू

गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद :- सिर्री कला हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्त पंचमी हाई स्कूल सिर्री कला में माता सरस्वती प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप अध्यक्षता शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्री कृष लाल विश्वकर्मा विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती सरोजनी मोहन साहू , सांसद प्रतिनिधि डॉ तुला राम साहू विधायक प्रतिनिधि किरण साहू रहे कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत ज्ञान दायनी माता सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया बच्चों के द्वारा सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति अर्चना -डॉ दिलीप साहू ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को विनम्र बनाता है बगैर शिक्षा के हम अच्छे समाज का कल्पना नहीं कर सकते ,शिक्षा प्राप्त करना हम सबका मौलिक अधिकार है

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संविधान जनक के बातों को याद दिलाते हुए सभापति महोदया ने ये भी कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा जो नही पिएगा वो पशु के भांति आवाज करता रहेगा बसन्त ऋतु के आने से पर्यावरण में एक अलग हरियाली आ जाती हैं पत्ते झड़ कर नये उगने लगती है इससे हमें शिखना चाहिये कि तकलीफ के बाद नयी उमंग के साथ जीवन जीने का मार्ग मिलेगा वही सरपँच श्री मति सरोजनी मोहन साहू ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि माता सरस्वती के पूजन साथ ही माता लक्ष्मी व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का हमारे जीवन में प्रवेश होता अर्थात पैसा मांगलिक कार्य शुभ हो जाता है कार्यक्रम को संकुल समन्वयक श्री अशीम श्याम हरित ने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए इससे बच्चों के बौद्धिक विकास होता है महामंत्री डॉ दिलीप , डॉ तुला राम , किरण साहू , पूर्व सरपंच मदन साहू , खेमलाल साहू रेखराम साहू , ने भी सम्बोधित किया उक्त कार्यक्रम में उपसरपंच ठाकुर राम यदु , शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य श्री विदेशी ध्रुव देवकुमार , पंचगण , हाई स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे अंत मे हाई स्कूल संस्था प्रधान प्राचार्य श्री ओमप्रकाश सिन्हा जी आभार व्यक्त करते हुए सभी को बसन्त पंचमी की बधाई दिये , कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल के बालिकाओं द्वारा किया गया ।

युवा पत्रकार :- महेंद्र भारती 7694869187

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *