छत्तीसगढ़ी गीत “रायगढ़ के मोर भांचा” के अपार सफलता बाद “दूरुग वाली भौजी” सोशल मीडिया में मचा रही धूम..
छत्तीसगढ़ी गीतों में रिश्तों से जुड़ा संगम अभी भी बरकरार है। जोया सिरीज यूट्यूब चैनल में “रायगढ़ के मोर भाँचा” गीत के अपार सफलता के बाद “दुरूग वाली भौजी” इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंडिंग के चल रही हैं। यह गीत सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म में धमाल मचा रही है,इसके डायरेक्टर है,प्रमोद सोनी। वहीं इस गीत में स्वर दिए हैं,सुनील सोनी, ओमेश विस्वहार और अनुपम मिश्रा जी ने। इसके गीतकार हैं,पुरषोत्तम चौहान और इसके म्यूजिक डायरेक्टर है,एमडी कैफ और मनोज दीवान जी। बात करते हैं, इस गीत के स्टार कास्ट की जिसमें सुपर स्टार अभिनेता करण खान और स्टाइलिश स्टार प्रकाश मानिकपुरी एवं अभिनेत्री ड्रीम गर्ल अमृता साहु और योगिता की अभिनय जनता को देखने को मिल रही हैं।इस गीत के कोरियोग्राफर राज सेंदरे हैं। यह बेहतरीन गीत के साथ ही साथ करण खान और प्रकाश मानिकपुरी ,अमृता साहु व योगिता की अभिनय भी जनता को बेहद पसंद आ रही है क्योंकि वीडियो दृश्य कुछ ऐसे है, जिसमें देवर और भाभी के नोक झोंक भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया जो जनता को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।