घासी समाज ने सामाजिक भवन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
घासी समाज ने सामाजिक भवन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
मो0 सुल्तान गर्वित मातृभूमि सूरजपुर
सूरजपुर /_ दिनांक 04.03.2024 को कलेक्टर जनदर्शन में जिले के घासी समाज संगठन के पदाधिकारीयों ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किये घासी समाज को भूमि आवंटन कर सामाजिक भवन बनाने के वादे को पूरा करने कलेक्टर सूरजपुर एवं माननीया मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से समाज को भूमि प्रदान करने का निवेदन किया गया। जिसमें मंत्री महोदया एवं जिला कलेक्टर के द्वारा समाज को भूमि जल्द आवंटित करने का आश्वासन दिया गया है। जिससे घासी समाज के लोगों ने हर्ष जाहिर किया है। आपको बता दें की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों को जिले में सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने घोषणा कि थी जिले के कई सामाजिक संगठनों को भूमि मिल गया एवं भवन निर्माण भी कराया जा रहा है लेकिन घासी समाज इस घोषणा के अमल से वंचित है इसी मांग को लेकर समाज जन फरियाद लेकर कलेक्टर महोदय के समक्ष पहुँचे थे। समाज के पदाधिकारीयों को मिले आश्वासन से अनुसूचित वर्ग के लोगों में आशा की किरण पुनः जगी है। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में समाज के प्रमुख जन के साथ जिलाध्यक्ष मदन सारथी, जिला संरक्षक – श्याम विहारी, बसंत राम सारथी , दुहन राम, जिला उपाध्यक्ष राम सूरज, सचिव, सुनील कुमार सारथी, संगठन मंत्री पवित्रनाथ सारथी, कार्यकारिणी अध्यक्ष बलिन्द्र सारथी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम कुमार सारथी,सह सचिव राजेंद्र सारथी, जिला महामंत्री -पारस सारथी,ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सारथी,बसंत सारथी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सारथी सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी शामिल रहे।