प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन
मोबीन खान की ख़ास रिपोर्ट
गर्वित मातृभूमि सूरजपुर – कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.एस.सिंह एवं एनसीडी जिला नोडल डॉ दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत 4 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में विश्व कैंसर दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया,जिसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं एवं पुरुषों का कैंसर स्क्रीनिंग तथा बीपी और शुगर का जांच किया गया ।लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए सेक्टर चिकित्सा अधिकारी मीना सोनी ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को नियमित रूप से बीपी ,शुगर कैंसर का जांच कराना चाहिए। शरीर में किसी भी प्रकार का गठान पाए जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दिखाएं ।महिलाओं में पाए जाने वाले स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर की जांच करवाएं महिलाएं मासिक धर्म के पश्चात 7 दिवस के अंदर अपने स्तन की जांच स्वयं सेल्फ ब्रैस्ट एग्जामिनेशन के द्वारा कर सकते हैं ।मुंह में किसी भी प्रकार का छाला होने पर या मुंह न खुलने पर डॉक्टर को दिखाएं। महिलाओं में असामान्य रक्तस्राव ,लगातार कमर दर्द तथा सफेद पानी आने पर अवश्य रूप से गर्भाशय कैंसर का जांच कराएं तंबाकू ,सुपारी ,गुटका, बीड़ी सिगरेट, शराब इत्यादि कैंसर कारक व्यसनों से दूर रहें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग जांच VIA टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। विश्व कैंसर दिवस के दिन 21 महिलाओं एवं पुरुषों का बीपी शुगर और कैंसर का स्क्रीनिंग किया गया। इसके साथ ही लक्ष्य सुपोषण कार्यक्रम अंतर्गत 64 गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की जांच एवं उपचार कर निशुल्क आयरन ,कैल्शियम ,विटामिन प्रोटीन पाउडर तथा अन्य आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई ।उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के सभी स्टाफ एवं आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग था।