परीक्षा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,विद्यार्थी व्यर्थ के तनाव से अपने को रखें दूर
शुक्रवार से शुरू हुई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा।
मनेन्द्रगढ़/सत्येन्द्र सोनी/शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा से पूर्व परीक्षा उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। बोर्ड परीक्षार्थियों की काउंसलिग हुई। उन्हें परीक्षा को बोझ नहीं समझने और उत्सव के तौर पर मनाने को समझाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा एक उत्सव है। बच्चों को परीक्षा के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इंटरनेट मीडिया से दूरी बनानी चाहिए।
प्राचार्य ने बच्चों को परीक्षा संबधी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा की बच्चे जिस प्रकार त्योहार को धूमधाम से मनाते है उसी प्रकार परीक्षा को भी एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। परीक्षा से बच्चे की पढ़ाई का वार्षिक आंकलन होता है, इसलिए परीक्षा तनाव नहीं बल्कि सेलिब्रेशन होना चाहिए। बच्चों को बेसिक कंसेप्ट पर ध्यान देना चाहिए जिससे पाठ्यक्रम की सभी मूल समस्याएं हल हो जाती है।
आज विद्यार्थी अच्छे नंबर पाने की होड़ में रट्टा प्रणाली पर ज्यादा ध्यान देते है, जो प्रतियोगिता के युग में उपयोगी नहीं है। बच्चों को चाहिए कि वह कक्षा में विषय लेकर ग्रुप डिस्कस करें जोकि बहुत ही उपयोगी विधि है। परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ना चाहिए और शांत स्वभाव से परीक्षा देनी चाहिए।