**पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत द्वारा रक्षित केंद्र बालोद परेड ग्राउंड में लिया गया साप्ताहिक जनरल परेड **
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद), बालोद 1मार्च 2024
पुलिस अधीक्षक महोदय एस.आर. भगत द्वारा रक्षित केंद्र बालोद परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया, जनरल परेड में उपस्थित समस्त टोलियों का ड्रेसिंग टर्न आउट, स्क्वॉड ड्रिल व राइफल अभ्यास का निरीक्षण किया गया एवं एमटी शाखा के वाहनों का अवलोकन कर कमियों को पूरा करने निर्देशित किए। इस दौरान ओ.आर रिपोर्ट एवं गुजारिश हेतु उपस्थित हुए अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके समस्या का निराकरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक जनरल परेड में एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी राजेश बागड़े, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, व जिला बल बालोद के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए ।