बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को किया गया सम्मानित
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद,29 फरवरी 2024
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बालोद के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित 100 से भी अधिक छात्राओं को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य जी के खालको डी.पी.सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी डॉक्टर शामू,स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय बलोद द्वारा स्त्री रोग से संबंधित उपचार एवं स्वच्छता किट का उचित उपयोग हेतु जानकारी दिया गया। जयंती सिंह ग्रंथपाल, नरेंद्र कुमार साहू व हितेश्वरी मेश्राम बाल संरक्षण अधिकारी, प्रोफेसर जितेश साहू विभाग अध्यक्ष वनस्पति शास्त्र अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याता और सभी विभाग के स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आर.डी.साहू विभाग अध्यक्ष भौतिक शास्त्र द्वारा किया गया।