December 23, 2024

जिला बालोद पुलिस द्वारा दीगर राज्य में गुम इंसान दस्तायाब करने में की सफलता हासिल

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मिली गुम इंसान

गुम इंसान की तलाश में की गई थी विशेष टीम तैनात

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद,29 फरवरी2024
गुमशुदा की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को गुमशुदा की खरगोन जिल में दस्तायाबी में सफलता हासिल की गई।

संक्षिप्त इस प्रकार है कि दिनांक 19.02.2024 को प्रार्थी कोमल मंडावी पिता स्व० पतिराम मंडावी उम्र 38 साल साकिन जैसाकर्रा थाना चारामा जिला कांकेर (छ०ग०) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नि गिरजा मंडावी पति कोमल मंडावी उम्र 36 साल साकिन जैसाकर्रा थाना चारामा जिला कांकेर जो अपने मायके ग्राम कनेरी गई थी जो दिनांक 14.01.2024 को वापस घर आने के लिये निकली थी जो धर वापस नही आने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में गुमइंसान कगांक 02/2024 कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया था जिसकी पता तलाश हेतु दिनांक 27.02.2024 को विशेष टीम बनाकर भेजा गया था जिसे ग्राम बक्लया थाना मग्लेश्वर जिला खरगोन म०प्र० से दस्तायाब किया गया।

उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, प्र०आर० प्रमोद नाविक, आरक्षक लिखन कुमार साहू, गुणेश यादव, संदीप यादव, किशोर साहू, सुरेश पटेल, व सायबर सेल बालोद प्र०आर० रूमलाल चुरेन्द्र, आर० मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *