April 26, 2025

10वीं, 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू ,25 केन्द्रों से करीब 5600 विद्यार्थी देगें बोर्ड परीक्षा

 

परीक्षार्थी तनाव, डर मन में न पाले – कलेक्टर श्री लंगेह

कोरिया/सत्येन्द्र सोनी/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण हो चुका है।

 25 केन्द्रों में होगी परीक्षा

कोरिया जिले में 10वी व 12वीं कक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बता दे 1 मार्च से शुरु हो रहे 10वी कक्षा से 31 हजार 4 एवं 12वीं कक्षा में 24 हजार 88 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुबह 9 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी।

 तनाव, घबराहट, डर मन में न पाले

कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि परीक्षार्थी बिल्कुल तनाव, घबराहट, डर मन में न पाले। पालकों व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर परीक्षा को लेकर दबाव न बनाएं, बल्कि उत्साहवर्धन करें।श्री लंगेह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं समय पर भोजन करने, भरपूर नींद लेने, पूरे मनोयोग व आवश्यक तैयारियों के साथ समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दिलाने की बात कही।

 मन में नकारात्मक धारणा बिल्कुल न बनाएं

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि परीक्षा को लेकर मन में नकारात्मक धारणा बिल्कुल न बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सजगता व सावधानी पूर्वक परीक्षा केंद्र पहुँच कर शांत मन से परीक्षा दिलाएं।

 शांत मन से परीक्षा दिलाएं

जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी परीक्षार्थियों से कहा कि परीक्षाहाल में पेन, प्रवेश पत्र को याद से लेकर जाएं। शांत मन से परीक्षा दिलाएं, मन में घबराहट, डर बिल्कुल न रखें।

 परीक्षा की तैयारियां पूर्ण

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *