December 23, 2024

जिला प्रशासन द्वारा जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु शुरू किए गए अभियान का मिल रहा है बेहतरीन प्रतिसाद

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निक्षय मित्र बन रहे अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक

निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को छः माह तक दिया जा रहा निःशुल्क पोषण आहार

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद, 28 फरवरी 2024
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के अभिनव प्रयासों से बालोद जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए निक्षय मित्र बनाने की पहल की बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर चन्द्रवाल के पहल पर जिले को टीबी मुक्त बनाने तथा टीबी के मरीजांे के स्वास्थ्य मंे सुधार हेतु समुचित पोषण आहार प्रदान करने हेतु निक्षय मित्र बनने जिला के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा आम नागरिक भी स्वस्फूर्त आगे आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में टीबी मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने तक अधिकतम छः महीने की अवधि के लिए पोषण आहार में सहयोग करने हेतु जिले के अधिकारी, कर्मचारियों एवं आम नागरिक से निक्षय मित्र बनने अपील की गई है। जिला प्रशासन की अपील पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारियों एवं जिले के आम नागरिक निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को पोषण युक्त आहार प्रदान कर रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में जिले को टी.बी. मुक्त बनाने की योजना बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज जिले के थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बालोद रविशंकर पांडे निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीज को पोषण आहार बास्केट दिया गया। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा आमापारा में कार्यक्रम के दौरान श्रम पदाधिकारी संजय सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, मीडिया से अरुण कुमार उपाध्याय जिला बालोद द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को छः माह तक के लिए निःशुल्क पोषण आहार प्रदान करने का निश्चय किया है। निक्षय मित्र के द्वारा खाने वाला तेल, फल्लीदाना, चना, दुग्ध पाउडर, सोयाबड़ी, गुड़, मिश्रित दाल आदि सामग्री टी.बी. मरीजों को छः माह तक दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों का सहयोग करने की अपील की गई है। जिससे की वर्ष 2025 तक बालोद जिला टीबी मुक्त जिला बन सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *