मंगचुवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर लौटाए खोए हुए 43000 रू
43,000 रुपये को प्रार्थी सोहन लाल सिन्हा को किया सुपुर्द ।
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद, मंगचुवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर खोए हुए 43000 रू प्रार्थी को लौटाए, दिनांक 26.02.2024 को प्रार्थी सोहन लाल सिन्हा पिता स्व. कपिलास सिन्हा उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम रेंगाडबरी थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग. ने थाना मंगचुवा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। दिनांक 26.02.2024 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा रेगाडबरी में 43,000 रु. जमा करने आया था। जो लांच ब्रेक हो जाने से पैसा जमा नहीं होने से पैसा को थैला में रखकर सायकल के हैण्डल में टांगकर वापस अपने घर जा रहा था। सायकल के हैण्डल में थैला के साथ रखे पैसा थैला सहित रास्ते में कही गिर कर गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। थाना मंगचुवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुम हुए 43,000 रु. का पतासाजी कर प्रार्थी सोहन लाल सिन्हा को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त पतासाजी में थाना मंगचुवा के थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कंवर, प्रधान आरक्षक 1633 राजकिशोर साहू, आर. 414 उत्तम कुमार पटेल का विशेष योगदान रहा।