विश्व मंगल की कामना को लेकर पदयात्रा शुरू।
राम भक्त युवकों ने शुरू की मनेन्द्रगढ़ से अयोध्या तक की पदयात्रा।
बोले- श्रीराम हमारे आराध्य हैं।
एमसीबी/सत्येन्द्र सोनी/छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में मौहारपारा और चनवारीडांड के रहने वाले रामनारायण और कौशल सिंह ने विश्व मंगल कामना के उद्देश्य और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अपनी पदयात्रा शुरू करने से पहले दक्षिणमुखी हनुमान बालाजी महाराज मंदिर मौहारपारा, मुख्य बाजार स्थित श्रीराम मंदिर और हनुमान टेकरी पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। भगवान श्रीराम को ये दोनों युवक अपना आराध्य मानते हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ था। प्रभु श्रीराम को लेकर अभी भी देश के कोने-कोने से लोगों की अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है। ऐसे में एक ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से सामने आया है जिसमे मौहारपारा के रामनारायण
और चनवारीडांड के रहने वाले कौशल सिंह ने विश्व की मंगल कामना को लेकरअयोध्या तक की पदयात्रा शुरू की है।
रामनारायण और कौशल की यह पदयात्रा 28 फरवरी 2024 को मनेन्द्रगढ़ से शुरू होकर बैकुण्ठपुर, पटना, भैयाथान, प्रतापपुर, हाथीनाला, बभनी बॉर्डर होते हुये काशी, जौनपुर, सुल्तानपुर से गुजरकर 22 मार्च 2024 को अयोध्या पहुंचेगी। क्षेत्र की जनता ने उनके सफल पदयात्रा की कामना की है।